दिल्ली देयर डेविल्स और किंग्स 11 के बीच ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिला रहे 3 सटोरियों को सिविल लाइन पुलिस ने इमलीपारा से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनके पास से 4 नग मोबाइल और 2 लाख 22 हज़ार रुपये नगद जब्त किया है। सिविल लाइन पुलिस ने इमलीपारा में दबिश देकर 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए आरोपीयो में गोंडपारा निवासी पीताम्बर सोनी, जूना बिलासपुर निवासी राकेश देवांगन और तोरवा निवासी मनोज कृपलानी शामिल है। सटोरियों द्वारा दिल्ली डेयर डेविल्स और किंग्स 11 के बीच ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था,पुलिस ने इनके पास से 4 नग मोबाइल और 2 लाख 22 हज़ार रुपये जप्त किये है।
जिले में इस माह करीब 31 मामले सट्टे के पकड़े गए जिसमे 74 आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर करीब 3 लाख 54 हज़ार नगद और 72 लाख रुपये की सट्टा पट्टी जब्त की है |
रिपोर्ट: प्रकाश झा