सुनहरा मौका लेकर आया है यूपी गाॅट टैलेंट

admin
By
admin
1 Min Read

झांसी : उत्तर प्रदेश में क्या बात है “यूपी गाॅट टैलेंट” के ऑडिशन चल रहे हैं। जिसमें डांस के प्रतिभागी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने हुनर को आगे रास्ता दिखा सकते हैं। यूपी गॉट टैलेंट 20- 21 नवंबर को झांसी में अपना ऑडिशन करने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के डांस के हुनरमंद अपना हुनर आजमा सकते हैं।

आप भी करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि यूपी गाॅट टैलेंट में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में जो प्रथम स्थान पर आएगा‌। उसको 51 हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यूपी गाॅट टैलेंट उत्तर प्रदेश के हुनरमंदो के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। यूपी गाॅट टैलेंट में डांस का टैलेंट दिखाकर आप भी अपना जलवा बिखेर सकते हैं।

Share This Article