उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुभान खेड़ा टीयर तालाब के पास महिला समेत दो बच्चियों के शव देख क्षेत्र में मचा हड़कंप ।
गले में कपडा कसा होने की सूचना ।
पुलिस मौके पर मौजूद तथा उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी घटनास्थल पर पहुंचे।
महिला सहित उसकी 8 साल और 4 साल की बच्ची की हत्या
पूरन खेड़ा मजरा हिम्मत खेड़ा का मामला।।
पति के फरार होने की सूचना
कप्तान,सीओ,फारेन्सिंक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे
महिला समेत दो बच्चियों की गला रेतकर हत्या
पुलिस ने पति समेत देवर को लिया हिरासत में।।
रिपोर्ट :- श्री नरायन शुक्ला (पंकज)
