नेता ने रोज़ेदारों को ईद की शुभकामनाएं देने के साथ ही राशन किट भेट किया – NewsKranti

नेता ने रोज़ेदारों को ईद की शुभकामनाएं देने के साथ ही राशन किट भेट किया

admin
By
admin
2 Min Read

बांगरमऊ(उन्नाव) :- कांग्रेस पार्टी के समाजसेवी व वरिष्ठ नेता ने रोज़ेदारों को ईद की शुभकामनाएं देने के साथ ही राशन किट भेट किया।उन्होंनें क्वारंटाइन सेंटरों में पहुंच कर श्रमिकों में मास्क, साबुन एवम सेनेटाइजर का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी के समाजसेवी व वरिष्ठ नेता शशांक शेखर शुक्ला का समाज सेवा का जज्बा अभी भी जारी है उन्होंने ने आज शनिवार को हफीजाबाद अपने पैतृक निवास से हाफिज़ाबाद एवम निकट क्षेत्र के करीब ५० रोज़ेदार परिवारों को ईद की शुभकामनायें दी।और उनमें राशन किट वितरित किये । इस आयोजन में हाफिज़ाबाद प्रधान पुष्कर शुक्ल एवम अन्य परिवारजन ने बहुमूल्य सहयोग तथा मार्गदर्शन दिया।
अपने पैतृक गांव से चलकर फतेहपुर चौरासी पहुंचे जहां वरिष्ठ पत्रकार गिरीश त्रिपाठी जी के मार्ग दर्शन के तहत ग्राम सराय के कई अत्यंत गरीब परिवारों को भी एक महीने के राशन की सहायता की | सरायं गाँव से निकलकर वह बांगरमऊ नगर के क्वारंटाइन सेंटरों में जाकर प्रवासी भाइयों और बहनों को मास्क एवम साबुन का वितरण किया और क्वारंटाइन सेंटरों के कर्मचारियों को सांइटिज़ेर भी दिए | उनकी टीम में प्रमुख रूप से मोनू शुक्ला, वसीम खान, सुशील कुमार , बबलू यादव , विरेंद्र कुमार आदि पूर्व की भाँति शामिल रहे।

रिपोर्ट :- मोनू दीक्षित

Share This Article