हाथरस :- सहपऊ कस्बे मे एक महिला 21बर्षीय कोरोना पॉजिटिव पाई गई।जिसकी सूचना मिलते ही।कस्बे मे हडकंप मच गया उक्त महिला की सी,एच एसी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रकाश मोहन ने कोविडं 19 संक्रमित होने की पुष्टि की है।कस्बे मे कोविडं 19पॉजिटिव यह दुसरा मरीज इससे एक माह पूर्व पुराना थाना मौहल्ले मे किडनी ट्रांसपोर्ट कराकर नौएडा से लौटा युवक रुटीन चैकअप के दौरान पॉजिटिव पाया गया था।जो ठीक होकर अपने घर वापस लौट आया है।जब कि पूरा इलाका पुराना थाना क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर दिया था।जनकारी के अनुसार मौहल्ला जाटवपुरी निवासी एक राशन विक्रेता के साथ 11परिवारों को भी हॉटस्पॉट किया गया है।
21वर्षीय महिला सर्वे के दौरान 20 जुलाई को सहपऊ सी,एच एसी पर कोविडं 19 के तहत सौर्पिम्ल देकर आई थी।जिसकी 22 जुलाई को देर शाम कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आयी है।उक्त महिला के ससुर से वार्ता की तो बताया कि मेरा पुत्र व उसकी पत्नी चार माह पूर्व अलीगढ़ से आए थे
रिपोर्ट :- अमित सहपऊ