अवैध असलहा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रूपईडीहा(बहराइच)। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के चर्दा से एक तमंचा दो कारतूस सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में रूपईडीहा पुलिस ने कामयाबी हासिल की है । प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गश्त के लिए गठित टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह हमराही हेड कांस्टेबल जयराम कुशवाहा ,कांस्टेबल प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ,कांस्टेबल सतीश कुमार यादव,कांस्टेबल कृष्ण कुमार चौधरी मय राजकीय वाहन के रात्रिगश्त तलाश वाछित अभियुक्त चेकिंग ड्यूटी में सीएचसी चर्दा की बाऊंड्री वाल के पास से एक अभियुक्त सुल्तान उर्फ भुनेश्वर पुत्र शब्बीर निवासी लखैहिया थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 1 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में सम्बंधित माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।

रिपोर्ट :- रईस

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...