महिला उत्पीड़न के दो अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज

रुपईडीहा(बहराईच) । रुपईडीहा थाना की पुलिस ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थाने पर पहुंचे महिला उत्पीड़न की शिकायत पत्र का फौरन संज्ञान लेते हुए  मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फूला पुरवा गेंदपुर गांव में एक बालिका को प्रह्लाद सोनकर पुत्र सुमिरन सोनकर निवासी बोधवा नानपारा व राजेश पुत्र रामप्रसाद व रेशम पुत्र बेचूलाल निवासी फुला पूर्वा गेंदपुर 20 अक्टूबर को बहला-फुसलाकर ले गए थे। 3 दिन बाद 20 वर्षीय युवती को गांव के बाहर लाकर छोड़ दिया था। जिसकी शिकायत पिता ने रुपईडीहा थाना पहुंचकर किया जिसमें रुपईडीहा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी ।

वहीँ दूसरा मामला रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ही साईंपुरवा कलवारी गाँव का है जहां पर एक लगभग 19 वर्षीय युवती की बकरी गायब हो गई थी जिसे वह ढूंढने निकली थी रास्ते में दो व्यक्ति वकील पुत्र मुमताज व रईस पुत्र कासिम निवासी सुजौली ने उस युवती से छेड़खानी की। उस युवतु के साथ हुई छेड़खानी की तहरीर पिता ने रुपईडीहा थाने में दी है । पूरा मामला रुपईडीहा थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के संज्ञान में आने के बाद फौरन कार्यवाही करते हुए थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश जारी कर दी है ।

रिपोर्ट :-रईस

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...

दहेज में कार व कैश ने देने पर लड़के...

कानपुर। शादी से पहले दहेज में कार और नकदी की डिमांड ने एक तय रिश्ते को तोड़...