विदिशा मध्य प्रदेश:- पूरे देश मजदूरों का मजबूरी में हो रहा पलायन देश मे कोरोना के आंकड़े जरूर बड़ा रहा है लेकिन जब इनकी पलायन की दास्तां कानों से सुनी जाती है और पैदल चलने को मजबूर माशूम बच्चों पैरों के छाले देख ओर भूख प्यास की पीड़ा देख समाज सेवियों की भी दिल की धड़कने तेज हो जाती हैं । ऐंसा ही एक वाक्या रविवार दोपहर को सामने आया जब एक माशूम आकर बोला प्यास लगी है पानी पिला दे यह दर्द भरी डरी सहमी आवाज समाज सेवियों को मां कर गई । तुरन्त मौजूद शहर के समाज सेवियों ने पानी पिला कर उसे बिठाया ।विदिशा से आगे वाहनों से भेज दिया जाता है विदिशा में शनिवार को समाज सेवियों ओर तहसील दार अग्निहोत्री में ठनी भले थी लेकिन समाज सेवियों की नाराजगी के बाबजूद भी उनके मन मे समाज सेवा का भाव कम नही हुया ओर दूसरे ही दिन से sdm के संग बैठक कर फिर से नियमों के पालन के साथ फिर तपती धूप में फिर से सेवा में लग गए हैं । नगर पालिका अध्यक्ष भी बताते हैं कि यहां तक तो पैदल आते हैं ओर उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण ओर खाना खिलाने के बाद यहां से वाहनों द्वारा भेज दिया जाता है। आज होगा वाहनों से छोड़ने बाले वाहन चालकों के सम्मान यह भी बताया गया है आज तक जिन वाहनों से पलायन कर रहे मजदूर भाइयों को छोड़ा गया था उन सभी वाहन चालको को सम्मान किया जाएगा ।
रिपोर्ट घनश्याम रजक