राजगढ़ :- खुजनेर 28/08/2020 शुक्रवार को राष्ट्रीय मंसूरी समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष शरीफ भाई मंसूरी के नेतृत्व में थाने पर जाकर नवागत टीआई श्री जे पी राय का फूल और माला से जोरदार स्वागत किया गया जिसमें राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राजगढ़ जिले के अध्यक्ष शरीफ भाई मंसूरी एवं मुकीम भाई, मुस्ताक भाई, अफजल भाई, शरीफ काका, छोटू अंकल, साबिर भाई, सद्दाम भाई, इमरान भाई, मिर्ची हनीफ भाई नेताजी , शरीफ उर्फ शाहरुख व मंसूरी समाज समस्त के लोग मौजूद रहे
रिपोर्टर:- कमल चौहान