कार और बाइक की भिड़ंत एक की मौत – NewsKranti

कार और बाइक की भिड़ंत एक की मौत

admin
By
admin
1 Min Read

समस्तीपुर(बिहार) :- मुर्गियाचक एनएच 28 पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की दुर्घटना स्थल पर मौत। बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड के अन्तर्गत में NH,28 पर तेज गति से आ रही कार और मोटरसाइकिल में दोनों कि आमने-सामने भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल वालों कि दुर्धटना स्थल पर ही मौत हो गई। अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पारही है। प्रशासन दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।इस कि जांच पड़ताल जारी है।

सिकन्दर हई कि रिपोर्ट ताजपुर।

Share This Article