हापुड़ :– गढमुक्तेश्वर के थाना बहादुरगढ़ पुलिश ने अलख सुबह रोड पर कार्यवाही के दौरान काटे चालान।
वहीं अपने को नेता बताने वाले बगैर मास्क पहने यूवक से थाना प्रभारी ने कारण पूछा तो कारण बताने के बजाय थाना प्रभारी को.1076 पर शिकायत
करने की धमकी देने लगा।
लेकिन थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा आप नेता हैं आपकी कार्यवाही बाद में पहले लौक डाउन और गाइड लाइन के उल्लंघन की कार्यवाही झेलो और काटा चालान।
थाना प्रभारी ने बताया कि कोइ भी हो गाइड लाइन का उल्लंघन पर कार्यवाही की जायेगी कोई नहीं बख्सा जायेगा।
रिपोर्ट अतुल त्यागी