बहराइच :- ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा थानावार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है जो अपने-अपने सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति उत्तरदायी होंगे।
त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षण-प्रतिक्षण की सूचना प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट दैवीय आपदा परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए अति.मजिस्ट्रेट मो.न. 8009503096 व तहसीलदार सदर मो.न. 9454416038, थाना कोतवाली देहात के लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मो. नं 9415018193, जिला कृषि अधिकारी मो.न. 8429031664, थाना क्षेत्र दरगाह के लिए जिला विकास अधिकारी मो.न. 9005993315 व बी.डी.ओ. चित्तौरा मो.न. 9454464810, थाना रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया मो.न. 9454464809 व सहा.चक.अधि. मो.न. 9415450299, थाना खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर मो.न. 9454464808 व सहा.चक.अधि. मो.न. 9453279936, थाना जरवल के लिए।
बीडीओ जरवल मो.न. 9454464816 व सहा.चक.अधि. मो.न. 8858819707 तथा थाना कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज मो.न. 9454464815 व सहा.चक.अधि. मो.न. 9452542882 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना मोतीपुर के लिए बीडीओ मिहींपुरवा मो.न. 9454464805 व चकबन्दी अधि. नानपारा मो.न. 9451005688, थाना नवाबगंज के लिए डिप्टी आर.एम.ओ. मो.न. 9454464806 व बीईओ नवाबगंज मो.न. 8765958897, थाना कोतवाली नानपारा के लिए।
बीडीओ बलहा मो.न. 9454464807 व आबकारी निरीक्षक मो.न. 9454466251, थाना पयागपुर के लिए बीडीओ पयागपुर मो.न. 9454464818 व बीईओ पयागपुर मो.न. 8765958895, थाना बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर मो.न. 9454464812 व सहा.चक.अधि. मो.न. 9450005338, थाना विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज मो.न. 9454464817 व बीईओ मो.न. 8765958887 तथा थाना रूपईडीहा के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मो.न. 9450188405 व जिला सेवायोजन अधिकारी मो.न. 9415639877 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना सुजौली के लिए अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा मो.न. 9453565392 व अधि.अभि. नलकूप खण्ड नानपारा मो. नं. 9454415210, थाना कोतवाली मूर्तिहा के लिए जिला कार्यक्रम अधि. मो.न. 9450213200 व अधि.अभि. स.न.ख. प्रथम नानपारा मो.न. 7355773839, थाना हरदी के लिए बीडीओ महसी मो.न. 9454464811 व बीईओ महसी मो.न. 8765958896, थाना हुजूरपुर के लिए।
बीडीओ हुज़ूरपुर मो.न. 9454464814 व बीईओ हुजूरपुर मो.न. 8765958893, थाना रानीपुर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी मो.न. 9415804027 व बीईओ चित्तौरा मो.न. 8765958884, थाना रामगांव के लिए सहा.नि.सह. समितियाॅ मो.न. 9415566046 व बीईओ रिसिया मो.न. 8765958894 तथा थाना फखरपुर के लिए बीडीओ फखरपुर मो.न. 9454464813 व बीईओ कैसरगंज मो.न. 8765958885 व मटेरा के लिए जिला उद्यान अधिकारी मो.नं. 9454692334 व बीईओ बलहा मो.नं. 8765958889 को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी मो.न. 8887180094, सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बहराइच मो.न. 9415371093, अधि.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच मो.न. 9454415020, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय मो.न. 9839519600 तथा जिला गन्ना अधिकारी मो.न. 7081202244 को रिज़र्व मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट मो.न. 9454416037 व उप जिला मजिस्ट्रेट बहराइच मो.न. 9454416033 व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखते हुए 01 अगस्त को ईदगाह, सलारगंज व ईदगाह दरगाह शरीफ सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा इसी क्रम में दिनांक 01, 02 व 03 अगस्त 2020 को समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों से शान्ति व्यवस्था के निमित्त क्षण-प्रतिक्षण की स्थिति का जायज़ा लेते रहेंगे।
नगरीय क्षेत्र से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे नगर क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद, नानपारा मस्जिद, चैकी चैक मस्जिद, छावनी चैराहा मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, बम्बईया मस्जिद, छोटी तकिया मस्जिद व बड़ी तकिया मस्जिद, मस्जिद चैहट्टा खत्रीपुरा, मोती मस्जिद, मुनसरी मस्जिद, शखैय्यापुरा तथा शीशे वाली मस्जिद मंसूरगंज आदि स्थलों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 01, 02 व 03 अगस्त 2020 तक शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने की भी पूर्ण जिम्मेदारी निभायेंगे।
इसी प्रकार अपर जिला मजिस्ट्रेट मो.न. 9454417606 को तहसील नानपारा, मिहींपुरवा (मोतीपुर) व महसी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी मो.न. 9454416032 को तहसील कैसरगंज, बहराइच व पयागपुर के लिए सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के मद्देनज़र कड़ी निगरानी रखेंगे।
इसके अलावा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूरी सतर्कता रखेंगे।
समस्त तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट से सम्पर्क बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूर्ण रूप से बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे।
सभी सम्बन्धित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी एवं संचारी रोग से बचाव हेतु अनलाक-2 सहित प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को लाकडाउन लागू होने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम सामूहिक रूप से आयोजित न हो तथा किसी भी प्रकार की कोई भीड़ न हो। सामूहिक रूप से नमाज़ अदा न की जाय बल्कि अपने-अपने घरों में ही नमाज़ पढ़ी जाय।
बकरीद के अवसर पर खुले स्थानों एवं सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ प्रतिबन्धित जानवरों एवं गैर परम्परागत कुर्बानी न हो। इस निमित्त सभी मजिस्ट्रेट कड़ी सतर्कता बनाये रखेंगे तथा अपने-अपने सेक्टर की वस्तुस्थिति से कन्ट्रोल रूम को भी अवगत कराते रहेंगे।
मेडिकल बुलेटिन
बहराइच 30 जुलाई। एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 35 है तथा 05 बेड खाली हैं। मिशन हास्पिटल बहराइच की क्षमता 50 बेड है। यहाॅ भर्ती मरीज़ों की संख्या 39 है तथा 11 बेड खाली हैं। कोविड-19 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 300 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या 42 है तथा 258 बेड खाली हैं।
जबकि आईसोलेशन वार्ड एल-2 की क्षमता 23 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीज़ों की संख्या शून्य है तथा 23 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 413 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीज़ों की संख्या 116 है तथा 297 बेड खाली हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 20964, कुल प्राप्त रिपोर्ट 20358, कुल अप्राप्त रिपोर्ट 606, कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 501, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 30, कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 19850 आज प्राप्त फालोअप पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य तथा कुल प्राप्त फालोअप पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 07 है।
एंटीजन सैम्पल जाॅच विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 604, कुल प्राप्त रिपोर्ट 604, कुल अप्राप्त रिपोर्ट शून्य, कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 150, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 21, कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 583, आज प्राप्त फालोअप पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य तथा कुल प्राप्त फालोअप पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या शून्य है। ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 501, कुल ठीक हुए केस 236, कुल मृतक संख्या 06 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 265 है।
हाॅट स्पाट एवं कन्टेनमेन्ट ज़ोन की जानकारी देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि हाॅट स्पाट 84 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में 19, बहराइच में 33, नानपारा में 17, मिहींपुरवा 04, पयागपुर 05 व महसी 06 हैं। जबकि कन्टेनमेन्ट ज़ोन 84 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज में 19, बहराइच में 33, नानपारा में 17, मिहींपुरवा 04, पयागपुर 05 व महसी 06 हैं।
सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला