पश्चिम बंगाल (आसनसोल) :- लगातर देश और राज्य में लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रभवित वर्ग गरीब और माध्मवर्ग है, जिससे आर्थिक तंगी ओर मानशिक तनाव दोनो ही आम रूप से लोगो पर हावी हो रही है।
उसी की भेंट चढ़ा सालानपुर थाना क्षेत्र के अचार ग्रामपंचायत अंतर्गत उदय पाली की निवसी सनत कुमार सेन(40). घटना मंगलवार सुबह की है, सनत कुमार सेन ने सोमवार रात अपने रूम में ही रशि से फाँसी लगा अत्महत्या कर ली।
बता दे कि सनत सेन सामडी रोड पर चौमिन और चोप का ठेला लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहै थे। लॉकडाउन से ही उनका कार्य बंद है जिससे आर्थिक तंगी के कारण मानशिक तनाव ने आत्महत्या पर मजबूर किया।
रूपनारायणपुर फाड़ी ने शव को कब्जे में लेकर आत्मपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है। और आगे की जाँच बिन की जा रही है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी