बहराइच :- हरिनाथ यादव हमराही उ.नि. सतेन्द्र कुमार यादव , आरक्षी बीरेन्द्र कुमार गुप्ता व आरक्षी प्रतीक कुमार वर्मा के देखभाल क्षेत्र रात्रिगश्त तलाश वाछित अभि./वारंटी से मुखबिर खास सूचना के आधार पर रोड बेज बस अड्डा के पास से थाना हाजा पर पंजीकृत
मु.अ.स. 258/2020 धारा 380 भादवि के अभियुक्तगण अरमान पुत्र सिरताज नि. घसिरायन मोहल्ला थाना व कस्बा रुपईडीहा जनपद बहराइच तथा इरफान पुत्र अनीश नि. छोटी मस्जिद मुनीरगंज थाना व कस्बा रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से बरामद शुदा एक अदद मोबाइल व 250 रुपया भारतीय मुद्रा तथा एक अदद आधार कार्य के आधार धारा 411 भादवि की बढोतरी कर गिरफ्तार शुदा अभि.गणो को न्यायिक अभिरक्षा मे सम्बधित माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया ।
- रिपोर्टर – रईस अहमद